
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Covid-19) में बढ़त का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 2828 नए केस मिले हैं। जबकि इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई। देश में एक्टिव केस की संख्या अब 17 हज़ार के पार पहुंच गई है। जबकि डेली पॉजिटिविटी रेटइस वक्त 0.60% है। चिंता की बात ये है कि पिछले हफ्ते हर रोज़ करीब 2200 नए केस आ रहे थे। लेकिन अब ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,685 नए मामले सामने आए थे।
https://uk24x7news.com/in-uttarakhand-roadways-now-the-fare-of-goods-will-also-be-charged/
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) के 442 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.02 फीसदी दर्ज की गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। नए मामले आने के साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 19,05,954 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,208 है।
- Career Buddy Club द्वारा आयोजित कैरियर टाउन का विशेषज्ञ पैनल और सफल संवादों के साथ हुआ समापन
- देहरादून में Smaaash के नए मनोरंजन केंद्र के उद्घाटन में शामिल हुए प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह
- Legends League Cricket पहुंचा देहरादून, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे तीन मैच
- Dehradun में 24 और 25 Nov को छात्रों के लिए आयोजित होगा Career Town
- क्या Rohit Sharma की कप्तानी छिन जाएगी? BCCI से आया बुलावा