
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिल्ली में 5 वर्षीय बच्ची चिलचिलाती धूप में छत पर पड़ी हुई है और उसके हाथ पीछे से बंधे हुए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना दो जून को शहर के खजूरी खास इलाके में हुई। बच्ची के साथ मां के बुरे बर्ताव पर दिल्ली पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने कहा कि लड़की होमवर्क नहीं कर रही थी, इसलिये उसकी मां ने उसके हाथ-पैर बांध दिये और उसे छत पर छोड़ आई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि लड़की के परिवार की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ”सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसकी पहचान और परिस्थितियों का पता लगाने के लिये हर संभव प्रयास किये। लड़की के परिवार की पहचान कर ली गई है और उचित कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।” पड़ोस के एक घर से बनाई गई वीडियो में लड़की को मदद के लिये चीखते सुना जा सकता है। वह खुद को खोलने की भी कोशिश करती दिख रही है।
- चमोली पंचायत चुनाव में पूर्व फौजी का बड़ा उलटफेर, पूर्व मंत्री की पत्नी रजनी भंडारी हारीं
- पौड़ी के कुई गांव की 22 वर्षीय साक्षी बनीं ग्राम प्रधान, बीटेक करने के बाद गांव लौट कर चुनी गईं नेता
- चमोली की प्रियंका नेगी बनीं सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान, महज 21 साल में संभाली जिम्मेदारी
- उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, इलाज के अभाव में मासूम की मौत: यूकेडी ने सरकार पर लगाया हत्या का आरोप
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद लगी आग