
रिपोर्टर : नितेश उनियाल | मसूरी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर युवक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने व गर्भपात करने का आरोप लगाया पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए और गर्भवती होने पर उसकी इच्छा के विरुद्ध गर्भपात करवा दिया साथ ही युवती से चार लाख रुपए हड़प लिए जो कि अब तक वापस नहीं किए हैं।
पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला पुलिस वह पुलिस की सहायता से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार विक्रम सिंह पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम बिठौली पोस्ट ऑफिस इन खेद थाना पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी कंपनी बाग हैप्पी वैली मसूरी उम्र 40 वर्ष को धारा 376 बटे 313 406 बटा 494 504 506 के तहत पंजीकृत किया गया है जिसकी विवेचना महिला उपनिरीक्षक शशि पुरोहित थाना राजपुर को दी गई है जिनके द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई है पुलिस टीम में एसएसआई मनोहर सिंह रावत उपनिरीक्षक शशि पुरोहित प्रदीप कुमार शामिल रहे।
- Career Buddy Club द्वारा आयोजित कैरियर टाउन का विशेषज्ञ पैनल और सफल संवादों के साथ हुआ समापन
- देहरादून में Smaaash के नए मनोरंजन केंद्र के उद्घाटन में शामिल हुए प्रसिद्ध क्रिकेटर हरभजन सिंह
- Legends League Cricket पहुंचा देहरादून, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे तीन मैच
- Dehradun में 24 और 25 Nov को छात्रों के लिए आयोजित होगा Career Town
- क्या Rohit Sharma की कप्तानी छिन जाएगी? BCCI से आया बुलावा