HomeUttarakhandमसुरी: उत्तराखंड क्रांति दल संगठन की मजबूती को लेकर जन जागरण अभियान...

मसुरी: उत्तराखंड क्रांति दल संगठन की मजबूती को लेकर जन जागरण अभियान चलाएगा

रिपोर्टर/नितेश उनियाल: मसूरी के होटल के सभागार में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने माना कि उत्तराखंड क्रांति दल में संगठन में कमी है जिसको लेकर वे विधानसभा स्तर पर और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे और उत्तराखंड के हर जिले में कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे ।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार इंजन की सरकार चल रही है और अभी तक उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ की परिसंपत्ति नहीं मिल पाई है जबकि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और लगभग साडे 4 वर्ष के कार्यकाल में भी उत्तराखंड को उसका अधिकार नहीं मिल पाया है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में आपसी तालमेल की कमी है।

बाइट- काशी सिंह ऐरी केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल

उन्होंने माना कि आज आम आदमी पार्टी का जनाधार उत्तराखंड में बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई गलतियों से सबक लेकर दल अब आगे की रणनीति पर विचार कर रहा है और सभी विधानसभा मैं अपने प्रत्याशी के माध्यम से बूथ स्तर पर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी साथ ही क्षेत्रीय पार्टियों से भी तालमेल बनाकर चुनाव लड़ने पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा एक वेबसाइट तैयार की जा रही है जिसमें मिस कॉल के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और अधिक से अधिक संख्या में उत्तराखंड के लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments