
रिपोर्ट– नितेश उनियाल/ दून : 2 वर्षों से खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है इसी को देखते हुए उत्तराखंड में फुटबॉल को बढ़ावा दिए जाने को लेकर आज एक दिवसीय 7 ए साइड वेटरन्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गढ़ी कैंट स्तिथ गोरखा मिलिट्री स्कूल में किया गया जहां 40 वर्ष से ऊपर के सीनियर खिलाड़ियों के बीच मैच खेले गये।
टूर्नामेंट के आयोजक मोईन खान ने बताया कि इसमे 11 टीमों ने भाग लिया है जिसमे ऋषिकेश की टीम भी शामिल है और इस टूर्नामेंट को कराने का मुख्य उद्देश्य है कि आज का युवा वर्ग जोकि ग्राउंड से भटक गया है और यहां नही आना चाहता केवल मोबाइल और टीवी मे ही व्यस्त रहते है आज वे भी देखे कि जब उम्रदराज खिलाड़ी अपने खेल को अपना रहे है तो उन्हें भी आगे आनि चाहिए।
व्यवस्था में लगे नरेश सिंह नयाल ने बताया कि फुटबॉल एक जोशीला खेल है और इसको देखने के लिए भीड़ भी उमड़ जाती है साथ ही उन्होंने बताया कि आज के टूर्नामेंट में सभी व्यवस्थाएं बनाई गई है खिलाड़ियों के लिए आराम करने के अलावा खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसके लिए फर्स्ट एड की भी व्यवस्था की गई है।
टूर्नामेंट में गणमान्य अतिथि के तौर पर उपस्तिथ रहे समाजसेवी मनीष गोनियाल ने कहा कि आज जिस तरह से ये फुटबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है उसके लिए आयोजनकर्ता बधाई के पात्र है क्योंकि आज युवा अपने पारंपरिक खेलों से भटक गया है और नशे की गर्त में डूबता जा रहा है। गोनियाल ने कहा कि आज इस 40 प्लस उम्र के खिलाड़ियों के टूर्नामेंट को देखकर युवाओं का मनोबल भी बड़ा है साथ ही उन्होंने कहा कि फुटबाल को लेकर उनकी ओर से जो भी मदद बन पाएगी वो हमेशा खड़े रहें हैं ।