HomeUttarakhandNainitalNainital: धारी में पानी के पुराने धारे, नौलों की साफ सफाई और...

Nainital: धारी में पानी के पुराने धारे, नौलों की साफ सफाई और रखरखाव की मुहिम हुई शुरू!

नैनीताल: होप फाऊंडेशन और नैनीताल हिल्स ट्रैकिंग और बर्ड वाचिंग संस्था के संयुक्त तत्वाधान में जनपद नैनीताल के सुदूरवर्ती विकासखंड धारी मैं पानी के पुराने धारे, नौलों की साफ सफाई और रखरखाव का कार्य प्रारंभ किया है।

होप फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ असित खन्ना ने बताया कि, जनपद नैनीताल में होप फाऊंडेशन और नैनीताल हिल्स ट्रैकिंग एंड वर्ल्ड वाॅचिंग संस्था के द्वारा मिलकर पुराने हो चुके पानी के -नौलों और धारों के जल का संरक्षण करने के उद्देश्य से अगले तीन माह का अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।

नैनीताल हिल्स ट्रैकिंग और बर्ड वाॅचिंग संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार एवं शिक्षक समाजसेवी गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा इस अभियान में स्थानीय युवाओं विद्यालय के विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा रहा है।

इस कार्यक्रम की शुरुआत 17 नवंबर 2024 से विकासखंड धारी के सरना क्षेत्र से की गई थी ।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों को पोस्टर संदेश के माध्यम से पानी के धारे एवं नौलों को साफ रखने का संदेश दिया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों समाजसेवी एवं स्थानीय नागरिकों को जन जागरूकता अभियान के माध्यम से अपने क्षेत्र के धारे – नौलों को स्वच्छ रखने एवं अपने आसपास के पर्यावरण की सफाई रखने के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisement
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments