Friday, March 24, 2023
Google search engine
HomeNational Newsनशा मुक्त भारत के तहत दिल्ली मे खेल महोत्सव का आयोजन किया...

नशा मुक्त भारत के तहत दिल्ली मे खेल महोत्सव का आयोजन किया गया

दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुए 24-25-26 जून 2022 को तीन दिवसीय खेल महोत्सव में देश के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेलों का आयोजन किया गया। ताकि युवा वर्ग को नशे की लत न लगे। विश्व प्रसिद्ध जादूगर व अभिनेता अमर सिंह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित खेलों के राष्ट्रीय स्तर के तीन दिवसीय आयोजन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुँच कर अपने जादू के माध्यम से सभी खिलाडियों से नशे से दूर रहने की अपील की और अपने जादू से सभी को मंत्रमुग्ध भी किया।

मेडिटेशन की पावर को दर्शाते हुए बिना छुये किसी भी वस्तु को सिर्फ देखने मात्र से हिलाकर जादूगर अमर सिंह ने सभी को हैरान कर दिया। अमर सिंह देश- विदेशों में अपने जादू के लगभग 1500 कार्यक्रम कर चुके और कई टीवी शो में भाग ले चुके हैं । 2016 में गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा के देश का नाम रोशन कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेलों का आयोजन देश में बेहद जरूरी है क्योंकि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जिससे देश को नशा मुक्त किया जा सकता है। भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रो स्पोर्ट्स लीग, कालीरमण फाउंडेशन, हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट और जे. एन. एस. द्वारा संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया गया था।

प्रसिद्ध जादूगर अमर सिंह ने आयोजकों का और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुरेंद्र कालीरमण एडवोकेट और उनकी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस आयोजन का शुभारंभ दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल द्वारा किया गया था इस मौके पर राज्य सभा सांसद डी. पी. वत्स, व अन्य गणमान्य हस्तियां उपस्थित रही। इस आयोजन में पावर लिफ्टिंग, आर्म रेसलिंग, दंड प्रतियोगिता, डांस, मैराथन, ताईक्वांडो, खो खो, और योगा आदि खेलों का आयोजन किया गया।

Read More….
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments