HomeUttarakhandHaldwaniHaldwani: एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था ने की राष्ट्रपति से kanhaiya lal...

Haldwani: एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था ने की राष्ट्रपति से kanhaiya lal के हत्यारो की फांसी की मांग

kanhaiya lal

हल्द्वानी: एक समाज, श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू के मार्गदर्शक मे विनोद जयसवाल के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल (kanhaiya lal) की निर्मम हत्या करने वाले आतंकी, हत्यारे मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद को यथाशीघ्र मृत्युदंड की सजा देकर सार्वजनिक तौर से फांसी देने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के द्वारा ज्ञापन भेजा।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शक आशा शुक्ला सदस्य, रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल (kanhaiya lal) की निर्मम हत्या करने वाले आतंकी हत्यारे मोहम्मद रियाज अत्तारी व गौस मोहम्मद को यथाशीघ्र मृत्युदंड की सजा देकर सार्वजनिक तौर से फांसी दी जाए क्योंकि इन आतंकी हत्यारों को यदि मृत्युदंड न देकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है तो ये आतंकी हत्यारे जेल के भीतर रहकर जेल के अंदर या बाहर के लोगों को दोबारा नुकसान पहुँचा सकते हैं इसलिए यथाशीघ्र टेलर कन्हैया लाल के हत्यारे आतंकवादियों को मृत्युदंड की सजा देकर फांसी दी जाए।

क्योंकि आतंकवाद का कोई नियम कानून नहीं होता वो केवल अपनी माँगों को पूरा करने के लिये सरकार के ऊपर दबाव बनाने के साथ ही आतंक को फैलाकर निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या करते हैं इसलिए आतंकवादियों को जेल वास नहीं मौत वास कराना ही सबसे उत्तम न्याय होगा जिससे भविष्य में होने वाली अनहोनी घटनाओं को पूर्ण रूप से रोका जा सके हैं और लोगों के मन में बैठे भय को जड़ से खत्म किया जा सके।

Read more

इस दौरान ज्ञापन देने में संस्था संरक्षक रुपेन्द्र नागर, अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक विनोद जयसवाल, आशा शुक्ला, रितिक साहू, गोविन्द मिस्त्री, दीपक पलाडिया,सुमित भट्ट, सुशील राय,जगदीश बिष्ट, उमेश मौर्य, दीपक प्रजापति,मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments