WhatsApp News: वॉट्सऐप पर भेजे गए मैसेज को डिलीट करने वाले फीचर ‘Delete message for everyone’ से काफी आसानी हो गई है। हालांकि इस फीचर से मैसेज को घंटे भर बाद या पुराना होने पर डिलीट नहीं किया जा सकता है। शुरुआत में यूज़र्स को मैसेज डिलीट करने के लिए सिर्फ 8 मिनट का समय मिलते थे, हालांकि बाद में इसको बढ़ा कर 1 घंटा बढ़ा दिया गया था।
अब WhatsApp कंपनी इस फीचर से जुड़ी एक और की खबर लाई है, चैट में भेजे गए मैसेज को डिलीट करने की लिमिट को बढ़ाने जा रही है। जी हां, यूज़र्स अब चैट में से दो दिन पुराने मैसेज को भी डिलीट कर सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने लेटेस्ट बीटा 2.22.15.8 के कुछ यूज़र्स के लिए मैसेज डिलीट करने की लिमिट को 2 दिन 12 घंटे तक बढ़ा दिया है। मौजूदा समय में ये लिमिट सिर्फ 1 घंटा 8 मिनट, 16 सेकेंड है, जिसके बाद मैसेज को Delete for everyone नहीं किया जा सकता है।
https://uk24x7news.com/techgyan-telecom-bsnl-offering-365-days-validity-and-2gb-daily-data/