गुवाहाटी। असम (Assam) की राजधानी गुवाहाटी (Guwahati Accident) के जलुकबाड़ी इलाके में रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में कम से कम सात लोगों की मौत (Seven Dead) हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ये भीषण सड़क हादसा जलुकबाड़ी फ्लाईओवर पर रविवार रात को हुआ। इस सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज (एईसी) के कम से कम सात छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि छात्र एक स्कॉर्पियो कार में यात्रा कर रहे थे। सड़क दुर्घटना स्कॉर्पियो कार के चालक के गाड़ी पर कंट्रोल खो देने के बाद हुई। जिसके बाद स्कॉर्पियो जलुकबारी फ्लाईओवर रोड पर खड़ी एक बोलेरो डीआई पिकअप वैन से टकराने के बाद एक डिवाइडर से टकरा गई।
यह भी पढ़े: Hanuman Chalisa Hindi | श्री हनुमान चालीसा
जलुकबाड़ी फ्लाईओवर रोड एक्सीडेंट में मारे गए छात्र-छात्राएं को पहचान गुवाहाटी (Guwahati Accident) से अरिंदम भवाल और नियोर डेका, शिवसागर से कौशिक मोहन, नागांव से उपांग्शु सरमाह, माजुली से राज किरण भुइयां, डिब्रूगढ़ से इमोन बरुआ और मंगलदोई से कौशिक बरुआ के रूप में की गई है।
Join whatsapp Group for more News update (click here)
शुरुआत में मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना के समय स्कॉर्पियो कार में दस लोग सवार थे। दस में से सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को गंभीर हालत में तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) ले जाया गया। घटना के बाद वहां पहुंची पुलिस छात्रों की जान नहीं बचा सकी, क्योंकि उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
- Live-in relationship में रहने के लिए देहरादून के पहले जोड़े को मिली मंजूरी
- प्रणव सिंह-उमेश कुमार विवाद में राकेश टिकैत की एंट्री, दोनों मे समझौता कराने में जुटे
- Under-19 T20 World Cup 2025 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
- ब्रिटेन में फिर जलाई गई कुरान, 47 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- Delhi Chunav 2025: चुनाव से पहले AAP में भागमभाग, 7 विधायकों ने छोड़ा AAP का साथ