17.2 C
Dehradun
Friday, February 14, 2025
Google search engine
HomeNational News1 लीटर पेट्रोल की ये चल रही है कीमत

1 लीटर पेट्रोल की ये चल रही है कीमत

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल के दामों में रविवार यानी 13 फरवरी, 2022 को कोई बदलाव नहीं हुआ है| पिछले 100 दिनों से देश में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तेल के दाम स्थिर रख रही हैं|वहीं, क्रूड ऑयल 91 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है| पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच जिस तरह फ्यूल के दाम स्थिर चल रहे हैं, उसे देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावों के बाद जरूर तेल के दाम बढ़ेंगे| उन्होंने कहा कि ‘हम दाम तय नहीं करते हम केवल एक्साइज तय करते हैं और राज्य सरकारें अपना टैक्स तय करती हैं|ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तेल के दाम तय करती हैं| मंत्री ने कहा कि ‘अंतर्राष्ट्रीय दाम हम नहीं तय करते बल्कि OPEC करता है| वह यह तय करता है कि कितना तेल मार्केट में जारी होगा|तेल का अंतरराष्ट्रीय दाम उस पर तय होता है|ऑयल मार्केटिंग कंपनी यह कर सकती हैं कि मान लीजिए कि दाम आज बहुत ऊंचा है तो अभी जो बढ़ोतरी है वह पास और मत करो जिससे उनकी अंडर रिकवरी होगी और कल को जब हालात सुधर रहे हैं तो तब वह पैसा कमा सकती हैं|

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular