ओडिशा के खुर्द जिले के बानापुर में BJD के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव के वाहन से कथित तौर पर कुचले जाने से 7 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 20 लोग घायल हो गए|पुलिस ने कहा कि घटना में चिल्का के विधायक जगदेव भी गंभीर रूप से घायल हो गए| जगदेव के वाहन ने ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीडीओ बानापुर के कार्यालय के बाहर जमा भीड़ को कथित तौर पर टक्कर मार दी|
बुरी तरह फेल हुआ कांग्रेस का महिला थीम
अधिकारियों ने बताया कि घटना में बानापुर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आर. आर. साहू सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें AIIMS, भुवनेश्वर ले जाया गया| पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भाजपा के लगभग 13 कार्यकर्ता और 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए| मामले की जांच शुरू कर दी गई है| खुर्द के SP लेख चंद्र पाही ने बताया कि विधायक को पहले टांगी अस्पताल और बाद में उन्हें भुवनेश्वर ले जाया गया| आपको बता दें कि जगदेव को पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया था|