HomeNational Newsविधायक ने भीड़ के ऊपर चढ़ा दी SUV

विधायक ने भीड़ के ऊपर चढ़ा दी SUV

ओडिशा के खुर्द जिले के बानापुर में BJD के निलंबित विधायक प्रशांत जगदेव के वाहन से कथित तौर पर कुचले जाने से 7 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 20 लोग घायल हो गए|पुलिस ने कहा कि घटना में चिल्का के विधायक जगदेव भी गंभीर रूप से घायल हो गए| जगदेव के वाहन ने ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव के दौरान बीडीओ बानापुर के कार्यालय के बाहर जमा भीड़ को कथित तौर पर टक्कर मार दी|

बुरी तरह फेल हुआ कांग्रेस का महिला थीम

अधिकारियों ने बताया कि घटना में बानापुर पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक आर. आर. साहू सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें AIIMS, भुवनेश्वर ले जाया गया| पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,  ‘भाजपा के लगभग 13 कार्यकर्ता और 7 पुलिस कर्मी घायल हो गए| मामले की जांच शुरू कर दी गई है| खुर्द के SP लेख चंद्र पाही ने बताया कि विधायक को पहले टांगी अस्पताल और बाद में उन्हें भुवनेश्वर ले जाया गया| आपको बता दें कि जगदेव को पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments