रिपोर्ट-नितेश उनियाल/ मसूरी : मसूरी पर्यटन की दृष्टि से बहुत बड़ा पर्यटक स्थल है यहां पर हर साल विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते इसका आयोजन नहीं हो सका है।
लेकिन इस बार 3 दिनो तक यहां पर विंटरलाइन कार्निवाल आयोजन करने पर विचार किया जा रहा है जिसको लेकर एसडीम मसूरी ने विंटर लाइन कार्निवाल समिति व्यापार संघ व शहरवासियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें उनके सुझाव लिए गए ।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि इस बार विंटरलाइन कार्निवाल सूक्ष्म रूप से और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा एक साकेत रूप से कार्निवाल का आयोजन करेंगे बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि किस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसके लिए कार्निवाल समिति से बात की जाएगी आज पहली बैठक थी बताया कि 27, 28 ,29 तारीख को विंटर लाइन कार्निवाल करने की तैयारी पर विचार किया जा रहा है ।