11.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeDehradunदून में आज रूट डायवर्ट रहेंगे

दून में आज रूट डायवर्ट रहेंगे

नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बुधवार को देहरादून में कई रूट डायवर्ट रहेंगे. पुलिस ने बताया कि परेड ग्राउंड के आसपास का क्षेत्र लैंसडाउन चौक, कनक चौक, कॉन्वेंट चौक और रोजगार कार्यालय के जंक्शन सहित एक शून्य क्षेत्र रहेगा और क्षेत्र में किसी भी वाहन या स्थानीय विक्रेताओं को अनुमति नहीं दी जाएगी।बुद्ध चौक, दर्शनलाल चौक, पैसिफिक जंक्शन और ओरिएंट चौक से वाहनों को घंटाघर और तहसील चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. सर्वे चौक से वाहनों को अरघर और बेनी बाजार की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ओरिएंट चौक और पैसिफिक ट्राइसेक्शन से ट्रैफिक को क्रमशः क्लॉक टॉवर और दिलाराम चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋषिकेश, टिहरी, थानो और रायपुर से परेड ग्राउंड में पहुंचने वाले लोगों के वाहन रायपुर रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा के पास पार्क किए जाएंगे. हरिद्वार से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल धर्मपुर के समीप बन्नू स्कूल व गुरु नानक इंटर कॉलेज परिसर में खड़ा किया जाएगा। चकराता क्षेत्र से आने वाली सार्वजनिक बसों सहित वाहनों को बिंदल पुल पर यात्रियों को छोड़ने के बाद दून स्कूल के पास खड़ा किया जाएगा। रुड़की और सहारनपुर से बसों में आने वाले लोगों को सहारनपुर चौक पर उतारा जाएगा और बसों को लक्ष्मण चौक के पास हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में खड़ा किया जाएगा. मसूरी मार्ग से आने वाले वाहनों को दिलाराम चौक पर यात्रियों को उतारने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबडकला के मैदान में खड़ा किया जाएगा। वीवीआईपी के वाहन सर्वे चौक से प्रवेश करेंगे और निर्धारित स्थानों पर खड़े होंगे। पुलिस ने कहा कि बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों को बैरियर प्वाइंट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा

दिलाराम चौक, धरमपुर चौक, बिंदल ब्रिज तिराहा, सहारनपुर चौक और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular