नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर बुधवार को देहरादून में कई रूट डायवर्ट रहेंगे. पुलिस ने बताया कि परेड ग्राउंड के आसपास का क्षेत्र लैंसडाउन चौक, कनक चौक, कॉन्वेंट चौक और रोजगार कार्यालय के जंक्शन सहित एक शून्य क्षेत्र रहेगा और क्षेत्र में किसी भी वाहन या स्थानीय विक्रेताओं को अनुमति नहीं दी जाएगी।बुद्ध चौक, दर्शनलाल चौक, पैसिफिक जंक्शन और ओरिएंट चौक से वाहनों को घंटाघर और तहसील चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा. सर्वे चौक से वाहनों को अरघर और बेनी बाजार की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ओरिएंट चौक और पैसिफिक ट्राइसेक्शन से ट्रैफिक को क्रमशः क्लॉक टॉवर और दिलाराम चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऋषिकेश, टिहरी, थानो और रायपुर से परेड ग्राउंड में पहुंचने वाले लोगों के वाहन रायपुर रोड स्थित नानकसर गुरुद्वारा के पास पार्क किए जाएंगे. हरिद्वार से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल धर्मपुर के समीप बन्नू स्कूल व गुरु नानक इंटर कॉलेज परिसर में खड़ा किया जाएगा। चकराता क्षेत्र से आने वाली सार्वजनिक बसों सहित वाहनों को बिंदल पुल पर यात्रियों को छोड़ने के बाद दून स्कूल के पास खड़ा किया जाएगा। रुड़की और सहारनपुर से बसों में आने वाले लोगों को सहारनपुर चौक पर उतारा जाएगा और बसों को लक्ष्मण चौक के पास हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में खड़ा किया जाएगा. मसूरी मार्ग से आने वाले वाहनों को दिलाराम चौक पर यात्रियों को उतारने के बाद सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबडकला के मैदान में खड़ा किया जाएगा। वीवीआईपी के वाहन सर्वे चौक से प्रवेश करेंगे और निर्धारित स्थानों पर खड़े होंगे। पुलिस ने कहा कि बाहरी इलाकों से आने वाले वाहनों को बैरियर प्वाइंट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा
दिलाराम चौक, धरमपुर चौक, बिंदल ब्रिज तिराहा, सहारनपुर चौक और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए.
- Malabar Gold & Diamonds ने दून में लॉन्च किया स्टोर, 30 हजार तक की खरीदारी में पाये Gift – Gold Coin
- ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
- Big Breaking: प्रदेश मे IPS अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने
- Meerut पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी Gopal Mani Maharaj की श्री राम कथा
- Bageshwar By Election Result Live: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोटों से हराया