नवजोत सिंह सिद्धू की वजह से ‘द कपिल शर्मा शो’ की गेस्ट जज अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर चर्चा मे हैं|सिद्धू के पंजाब विधान सभा चुनाव में हारने के बाद अर्चना पूरन सिंह पर खूम मीम्स वायरल हुए|ऐसा कहा गया कि इलेक्शन में हारने के बाद अब सिद्धू कपिल के शो में वापसी करेंगे| ऐसे में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी खतरे में आ गई है| अब इन वायरल मीम्स पर अर्चना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है|अर्चना पूरन सिंह (Navjot Singh Sidhu) ने बताया कि उन्हें बहुत अजीब लगता है कि नवजोत सिंह सि्दधू के साथ जब भी कुछ नया होता है तो मेरे नाम पर बने मीम्स वायरल होने लगते हैं| लोगों को लगता है कि मेरे पास कोई काम नहीं है|अगर नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ में आने का निर्णय लेते हैं तो मैं शो से हटने के लिए तैयार हूं|
अर्चना पूरन सिंह (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, मुझ पर बने मीम्स का वायरल होना कोई नई बात नहीं है| वैसे ऐसे मीम्स से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है| किसी व्यक्ति ने शो छोड़कर राजनीति में जाने का विचार किया, उसे अभी भी शो से जोड़कर देखा जाता है| मैं राजनीति में कभी नहीं रही हूं|शो में मेरा एक खास रोल है, जिसे मैं अच्छे से निभा रही हूं लेकिन जब भी सिद्धू से जुड़ा कुछ भी होता है, मुझ पर मीम्स बनते हैं जो कि बहुत ही अजीब है|अर्चना (Navjot Singh Sidhu) ने आगे कहा कि, मैं जानती हूं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) की कुर्सी पर मैं हमेशा नहीं बैठूंगी, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग ऐसा व्यवाहर करते हैं कि मेरे पास सिर्फ यही काम है और कोई दूसरा जॉब नहीं है| अगर सिद्धू शो में वापस आने का फैसला करते हैं, चैनल या फिर प्रोड्यूसर सिद्धू को वापस लाना चाहते हैं तो मैं शो छोड़ने के लिए तैयार हूं| मैं फिर अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करूंगी|