दिल्ली: Agni-1 Ballistic Missile का एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से कल गुरुवार को सफल परिक्षण लॉन्च किया गया। मध्यम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल कल परीक्षण लॉन्च में अपने लक्ष्य को सफलता से भेदने में सक्षम रहा। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण ने परीक्षण लॉन्च के बारे में जानकारी दी। अग्नि-1 मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है। ये मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु सक्षम मिसाइल है।
यह भी पढ़े: Shri Ram College of Commerce के छात्रों द्वारा UTTARA- IV का शुभारंभ होने जा रहा-
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत ने ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि-1 (Agni-1 Ballistic Missile) का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया। मिसाइल बहुत उच्च स्तर की सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। प्रशिक्षण लॉन्च ने मिसाइल के सभी परिचालन और तकनीकी मापदंडों को सफलतापूर्वक सत्यापित किया।
join whatsapp Group for more News update (click here)
इस मिसाइल की मारक क्षमता 700 से 2500 किलोमीटर है। ये मिसाइल 15 मीटर लंबी और 12 तन वजनी है। ये मिसाइल 1000 किलो तक के पारंपरिक परमाणु हथियार और क्लस्टर एम्युनेशन ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल को मोबाइल लांचरों से लॉन्च किया जा सकता है।