Thursday, March 30, 2023
Google search engine
HomeDehradunSubharti Hospital Dehradun द्वारा किया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Subharti Hospital Dehradun द्वारा किया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Subharti Hospital Dehradun

देहरादून। दून के प्रसिद्ध चिकित्सालय डॉक्टर के॰के॰बी मेमोरियल सुभारती अस्पताल (Subharti Hospital Dehradun) द्वारा आज मंगलवार दिनांक 15 मार्च 2022 को झांझरा देहरादून स्थित अस्पताल के परिसर में ही निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां निशुल्क जांच शिविर में 100 से अधिक लोग आंखों की जांच कराने पहुंचे।

जहां लोगों को आंखों की रोशनी बनाए रखने, आखो की चोट से बचने और आंखों की सुरक्षा को लेकर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई। इस मौके पर कई लोग ऐसे भी पाए गए जिनमें मोतियाबिंद की शुरुआत है और कई में मोतियाबिंद ज्यादा पाया गया। जिसको लेकर चिकित्सकों द्वारा उन्हें ऑपरेशन के बारे में भी बताया गया वही सुभारती द्वारा ऑपरेशन के माध्यमों की जानकारी दी गई।

https://uk24x7news.com/congress-working-president-accuses-harish-rawat/

वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में भी मरीजों को अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि जहां सुभारती (Subharti Hospital Dehradun) में ऑपरेशन वह इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड धारक, ई॰ एस॰ आई और गोल्डन कार्ड के धारक भी योजना का लाभ लेकर अपना इलाज व ऑपरेशन करा सकते हैं।

https://www.facebook.com/Uk24x7news/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments