
देहरादून। दून के प्रसिद्ध चिकित्सालय डॉक्टर के॰के॰बी मेमोरियल सुभारती अस्पताल (Subharti Hospital Dehradun) द्वारा आज मंगलवार दिनांक 15 मार्च 2022 को झांझरा देहरादून स्थित अस्पताल के परिसर में ही निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां निशुल्क जांच शिविर में 100 से अधिक लोग आंखों की जांच कराने पहुंचे।
जहां लोगों को आंखों की रोशनी बनाए रखने, आखो की चोट से बचने और आंखों की सुरक्षा को लेकर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जानकारी दी गई। इस मौके पर कई लोग ऐसे भी पाए गए जिनमें मोतियाबिंद की शुरुआत है और कई में मोतियाबिंद ज्यादा पाया गया। जिसको लेकर चिकित्सकों द्वारा उन्हें ऑपरेशन के बारे में भी बताया गया वही सुभारती द्वारा ऑपरेशन के माध्यमों की जानकारी दी गई।

https://uk24x7news.com/congress-working-president-accuses-harish-rawat/
वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में भी मरीजों को अस्पताल प्रशासन द्वारा बताया गया कि जहां सुभारती (Subharti Hospital Dehradun) में ऑपरेशन वह इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड धारक, ई॰ एस॰ आई और गोल्डन कार्ड के धारक भी योजना का लाभ लेकर अपना इलाज व ऑपरेशन करा सकते हैं।

- Chardham Yatra 2025 मे सुगम व्यवस्थाओं के लिए बद्रीनाथ धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी योगेन्द्र रावत
- पुलिस महानिरीक्षक/नोडल अधिकारी श्री बद्रीनाथ धाम ने की चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
- देहरादून: परशुराम जन्मोत्सव पर सार्वजनिक अवकाश की मांग को लेकर ज्ञापन
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास