HomeNational News3 हजार लोगों ने जमकर उड़ाई दावत, 1200 पहुंच गए अस्पताल

3 हजार लोगों ने जमकर उड़ाई दावत, 1200 पहुंच गए अस्पताल

गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा जिले (Mehsana) में नेताजी के शादी समारोह में दावत खाना लोगों को भारी पड़ गया| दावत खाने के बाद 1200 से ज्यादा लोग बीमार (Food Poisoning) पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ गया|मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक (SP) पार्थराज सिंह गोहिल ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात विसनगर तालुका के सावला गांव में हुई|सावला गांव में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के बेटे की शादी थी|जिसके लिए उन्होंने आसपास के सैकड़ों लोगों को न्योता दिया था|शुक्रवार रात नेताजी के बेटे के शादी समारोह में करीब 3 हजार लोग शामिल हुए|दावत खाने के बाद लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई| इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एक साथ बीमार (Food Poisoning) होने से समारोह में अफरा-तफरी मच गई|इसके बाद पीड़ितों को विसनगर, मेहसाणा और वडनगर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया|प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मरीजों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे|SP ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद फूड डिपार्टमेंट ने शादी समारोह में परोसे गए भोजन के नमूने इकट्ठे करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं| माना जा रहा है कि समारोह में नॉनवेज खाने से लोगों को फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) की शिकायत हुई|परिवार वालों का कहना है कि शादी में खाना बनाने का ऑर्डर दिल्ली दरबार नाम के कैटरर्स को दिया गया था|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments