Techgyan: Netflix की ब्रांड वेल्यू ने उसका हमेशा साथ दिया है और इस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म की तरफ लोग लगातार बढ़ते रहे। लेकिन 2022 में नेटफ्लिक्स के साथ जो हो रहा है वह इससे पहले इस कंपनी के साथ कभी नहीं हुआ था। 2022 के पहले क्वार्टर में ही नेटफ्लिक्स ने 2 लाख पेड सबस्क्राइबर खो दिए थे। इस लॉस ने नेटफलिक्स को चिंता में डाल दिया था।
लेकिन अब दूसरी तिमाही में जो आंकड़े Netflix ने जारी किए हैं, वो अब तक का सबसे बड़ा झटका है। नेटफ्लिक्स ने 2022 की दूसरी तिमाही में 9,70,000 सब्स्क्राइबर खो दिए हैं। नेटफ्लिक्स परेशान है कि आखिर इसकी क्या वजह है।
कोरोना के दौरान लोग घरों में बंद थे, और शूटिंग बंद होने की वजह से टीवी पर कुछ नया बचा नहीं था। ऐसे में हर कोई मनोरंजन के लिए मोबाइल स्क्रीन्स की तरफ मुड़ा और उनके स्वागत के लिए तैयार थे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए ये आपदा, अवसर साबित हुई।
लेकिन अब जिंदगी और काम की गाड़ी फिर से पटरी पर दौड़ने लगी है, ऑफिस खुल गए हैं, लोग फिर बिजी हो रहे हैं। ऐसे में लोगों की इस बेरुखी के पीछे व्यस्तता भी एक बड़ा कारण हो सकता है। वहीं ओटीटी की दुनिया में नेटफ्लिक्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय तक अकेला ही दौड़ रहा था। लेकिन अब ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों की एक पूरी लंबी-चौड़ी फौज शामिल हो गई है।
यानी यूजर्स के पास अब कई ऑप्शन हैं। नेटफ्लिक्स की महंगाई- नेटफ्लिक्स का सबस्क्रिप्शन काफी महंग है। जबकि वहीं नए-नए कंटेंट को लाने वाले कई और प्लेटफॉर्म्स मल्टीपल लेयर्स में सबस्क्रिप्शन दे रहे हैं, वो भी कम कीमत में। Read More..