Saturday, September 14, 2024
HomeTechnologyOppo A38 होगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Oppo A38 होगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Techgyan: Oppo एक नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Oppo A38 पर काम कर रही है। ब्रांड इस स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना रहा है, क्योंकि यह पहले ही टीडीआरए, एसआईआरआईएम, एनबीटीसी और जीसीएफ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आ चुका है। अब एक नई रिपोर्ट से स्मार्टफोन के रेंडर, स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा हुआ है।

Appuals की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, OPPO A38 स्मार्टफोन के 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यूरोपीय मार्केट में EUR 159 (लगभग 14,187 रुपये) होगी। यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आगामी महीने में यह यूरोपीय बाजार में लॉन्च हो सकता है और जल्द ही यह भारत और अन्य एशियाई देशों में आने की उम्मीद है।

Oppo A38

Oppo A38 में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले 16.7 मिलियन कलर्स का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का सपोर्ट करेगा। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करेगा।

कैमरा सेटअप की बात की जाए तो ओप्पो के इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसके फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सलका सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।

अन्य फीचर्स में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ डस्ट और पानी से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल नेनो सिम कार्ड स्लॉट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और वाईफाई 5 दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments