HomeUttarakhand22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, शुरू होगा बर्फ हटाने...

22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, शुरू होगा बर्फ हटाने का काम

उत्तराखंड में सिखों के प्रसद्धि धाम गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट 22 मई दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे श्रद्धालुओं के खोल दिये जायेंगे। कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट यात्रियों की सुविधा की तैयारियों में जुट गया है। गुरूद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की।

बताया कि ट्रस्ट के सदस्यों ने भारतीय सेना एवं अपने दल के निरीक्षण के बाद उत्तराखण्ड शासन से विचार-वर्मिश के बाद कपाट 22 मई को खोलने का नर्णिय लिया है। यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा को ट्रस्ट ने सभी गुरुद्वारों, धर्मशालाओं और विश्रामास्थलों में रख-रखाव का कार्य शुरू कर दिया है। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में भारतीय सेना बर्फ हटाने का काम शुरू कर देगी। कहा कि स्थानीय नागरिक,प्रशासन एवं गुरूद्वारा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी, सेवादार श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा सुगम बनाने को तत्पर है। उन्होंने यात्रा की सफलता की कामना भी की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments