बजट पेश होने से पहले ही हवाई यात्रियों को बड़ा झटका लगा है|अब हवाई जहाज से सफर करना और महंगा हो सकता है|अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच महीने के पहले दिन ही एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं. विमान ईंधन यानी एटीएफ 8.5 फीसदी महंगा हो गया है ATF के दाम में 6743/kl रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है|सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में एटीएफ की कीमतें 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ कर 86308.16 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं,आपको बता दें कि जनवरी महीने में भी दो बार एटीएफ की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी|
ATF कीमतों में बंपर बढ़ोतरी
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में दो बार एटीएफ कीमतों में बढ़ोतरी हुई है| एक जनवरी को विमान ईंधन के दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75 फीसदी बढ़ाए गए थे और उस समय यह 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया|हालांकि, उससे पहले दिसंबर में एटीएफ कीमतों में दो बार कटौती की गई थी|आपको बता दें कि नवंबर के मध्य में जेट ईंधन की कीमत 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर थी| वहीं, 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी|लेकिन, एक बार फिर एटीएफ की कीमत में इजाफा हुआ है|