
Investment: पोस्ट ऑफिस (Post office) की स्कीमें निवेश के लिए हमेशा से ही एक अच्छा विकल्प रही हैं। इन स्कीम्स में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। वहीं अच्छा रिटर्न भी मिलता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आप कई अधिक ब्याज पा सकते हैं। डाक घर (Post Office) की यह स्कीम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra ) बचत स्कीम है।

किसान विकास पत्र (KVP) अभी 6.9% ब्याज (Interest Rate) दे रहा है। यह ब्याज दर देश के कई बड़े बैंकों (Banks) की एफडी (FD) पर मिल रही ब्याज दर से ज्यादा है।
Post Office Kisan Vikas Patra स्कीम की खास बातें
स्कीम के तहत एक तरह का प्रमाण पत्र मिलता है। जिसे बॉन्ड की तरह इसे जारी किया जाता है। इस पर एक तय दर से ब्याज मिलता है.इस पर फिलहाल 9% का ब्याज मिल रहा है। देश के किसी भी डाक घर से इसे खरीदा जा सकता है।
कितना कर सकते हैं kisan Vikas Patra मे निवेश
KVP में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होना चाहिए। 100 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं।
इस योजना के तहत सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट खुलावाया जा सकता है। खाता खुलवाने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। नाबालिग भी खाता खुलवा सकता है लेकिन इसकी देखरेख उनके पेरेंट्स को करनी होगी।

कितने समय में डबल होता है पैसा?
मौजूदा 9 फीसदी की सालाना ब्याज दर के हिसाब से करीब 10 साल 4 महीनों (124 महीने) में आपका पैसा डबल हो जाएगा।
- Manish Kashyap Surrendered: तमिलनाडु Fake Video मामले में मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हो गयी थी कुर्की-जब्ती
- Aresst Warrant Against Vladimir Putin: क्या पुतिन होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में वारंट जारी
- Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G, जानें कीमत
- Car insurance खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें, बिना स्मार्टफोन नहीं मिलेगा क्लेम!
- Maha Shivratri 2023: 18 या 19 कब करें भोलेनाथ का जलाभिषेक, क्या है शुभ मुहूर्त, यहां पढ़ें