
Investment: पोस्ट ऑफिस (Post office) की स्कीमें निवेश के लिए हमेशा से ही एक अच्छा विकल्प रही हैं। इन स्कीम्स में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। वहीं अच्छा रिटर्न भी मिलता है। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश करने पर आप कई अधिक ब्याज पा सकते हैं। डाक घर (Post Office) की यह स्कीम किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra ) बचत स्कीम है।

किसान विकास पत्र (KVP) अभी 6.9% ब्याज (Interest Rate) दे रहा है। यह ब्याज दर देश के कई बड़े बैंकों (Banks) की एफडी (FD) पर मिल रही ब्याज दर से ज्यादा है।
Post Office Kisan Vikas Patra स्कीम की खास बातें
स्कीम के तहत एक तरह का प्रमाण पत्र मिलता है। जिसे बॉन्ड की तरह इसे जारी किया जाता है। इस पर एक तय दर से ब्याज मिलता है.इस पर फिलहाल 9% का ब्याज मिल रहा है। देश के किसी भी डाक घर से इसे खरीदा जा सकता है।
कितना कर सकते हैं kisan Vikas Patra मे निवेश
KVP में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होना चाहिए। 100 रुपये के मल्टीपल में कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं।
इस योजना के तहत सिंगल या ज्वॉइंट अकाउंट खुलावाया जा सकता है। खाता खुलवाने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। नाबालिग भी खाता खुलवा सकता है लेकिन इसकी देखरेख उनके पेरेंट्स को करनी होगी।

कितने समय में डबल होता है पैसा?
मौजूदा 9 फीसदी की सालाना ब्याज दर के हिसाब से करीब 10 साल 4 महीनों (124 महीने) में आपका पैसा डबल हो जाएगा।
- Aaj Ka Rashifal 17 March: जानिए क्या कहते है आज के दिन आपके सितारे, जानें आज का राशिफल
- उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया पद से इस्तीफा!
- Aaj ka Rashifal 16 March 2025: इन राशि के लोगों के अटके हुए काम होंगे पूरे, जाने आज का अपना राशिफल
- Dehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, दो घायल
- चमोली: विद्यालय मे चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त फसा नन्दानगर पुलिस के चंगुल में!