नई दिल्ली। सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने शुक्रवार को नई पॉलिसी बीमा रत्न (Bima Ratna) लॉन्च की है। यह गारंटीड बोनस वाली मनी बैक पॉलिसी है यानी इसमें पहले से यह तय है कि मैच्योरिटी पर कितना बोनस मिलेगा। आम तौर पर जीवन बीमा पॉलिसियों में हर साल बोनस तय किया जाता है। मगर इसमें पहले से बोनस तय कर दिया गया है। एलआईसी बीमा रत्न (LIC Bima Ratna) का टेबल नंबर 864 है।
इस पॉलिसी की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि इसमें कम समय तक ही प्रीमियम देना होगा और आपको बोनस गारंटी के साथ मिलेगा। इस पॉलिसी में कम से कम 5 लाख रुपये का बीमा कराना अनिवार्य है। चूंकि यह गारंटीड बोनस वाली पॉलिसी है तो आप भी आसानी से हिसाब लगा सकते हैं कि मैच्योरिटी पर कितना बोनस मिलेगा।
एलआईसी की ओर से जो जानकारी सार्वजनिक की गई है उसके मुताबिक, इस पॉलिसी में 1 साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1,000 रुपये पर 50 रुपये का सालाना बोनस दिया जाएगा। इस हिसाब से न्यूनतम 5 लाख रुपये सम एश्योर्ड पर पहले 5 साल का बोनस 1,25,000 रुपये बनता है। 6 से 10 साल के लिए 55 रुपये बोनस देने की बात कही गई है. इस हिसाब से अगले 5 साल के लिए बोनस की राशि हुई 1,27,500 रुपये। इसका मतलब यह हुआ कि पहले 10 साल के लिए बोनस की कुल राशि हुई 2,52,500 रुपये।
10 साल के बाद मैच्योरिटी की अवधि तक 60 रुपये प्रति हजार सालाना बोनस देने की एलआईसी ने घोषणा की है। इस हिसाब से अगले 5 साल के लिए बोनस की राशि 1,50,000 रुपये बनती है। अब अगर आपने 15 साल के टर्म के लिए यह पॉलिसी ली है तो न्यूनतम 5 लाख रुपये का बीमा कराने पर आपको पॉलिसी मैच्योर होने तक कुल 9,12,500 रुपये मिलेंगे। 15 साल वाले टर्म में 13वें और 14वें साल में सम एश्योर्ड का 25-25 फीसदी मनी बैक मिलेगा. इसका मतलब यह हुआ कि 13वें साल में 1,25,000 रुपये और 14वें साल में भी इतनी ही राशि मिल जाएगी। बाकी 7,62,500 रुपये 15वें साल पॉलिसी मैच्योर होने पर मिलेगी।
- प्रणव सिंह-उमेश कुमार विवाद में राकेश टिकैत की एंट्री, दोनों मे समझौता कराने में जुटे
- Under-19 T20 World Cup 2025 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
- ब्रिटेन में फिर जलाई गई कुरान, 47 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
- Delhi Chunav 2025: चुनाव से पहले AAP में भागमभाग, 7 विधायकों ने छोड़ा AAP का साथ
- NPCI ने UPI ट्रांजेक्शन से संबंधित नया सर्कुलर जारी, जल्द करें अपडेट वरना पेमेंट नहीं कर पाएंगे