ब्यूरो । भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका और ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स में देश को ओलंपिक का पहला सोने का तमगा दिलाया। उन्होंने अपने इस गोल्ड मेडल को ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह (Milkha Singh) को समर्पित किया है। मिल्खा का हाल में घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया था।
आर्मी मैन’ है नीरज चोपड़ा, जैवेलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। यह टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला और व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक गेम्स का ओवरऑल दूसरा गोल्ड मेडल है।
हरियाणा के पानीपत में रहने वाले नीरज ने पदक जीतने के बाद कहा, ‘मैं अपने इस गोल्ड मेडल को महान मिल्खा सिंह को समर्पित करता हूं। मैंने स्वर्ण पदक जीतने के बारे में सोचा तो नहीं था, लेकिन कुछ अलग करना चाहता था। मैं जानता था कि आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। मैं ओलंपिक गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता था।