
Top 5 Medical Colleges In India: मेडिकल के क्षेत्र में भारत लगातार अपग्रेड होता जा रहा है। इन मेडिकल कॉलेजों को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा विभिन्न मानकों पर जांच कर रैंकिंग दी जाती है। लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार इस ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली (AIIMS Delhi) पहले स्थान पर है। यह संस्थान पिछले कई सालों से इसी पोजीशन पर बना हुआ है। आज हम आपको बताएंगे कि देश के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज कौन से हैं।
Top 5 Medical Colleges In India
1. एम्स दिल्ली (AIIMS) : एम्स देश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च पब्लिक यूनिवर्सिटी है जो नई दिल्ली में स्थित है। एम्स की स्थापना 1956 में हुई थी। यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन स्वायत्तता से संचालित होती है। पिछले कई सालों से एम्स टॉप पर बना हुआ है। इस बार इसका स्कोर 92.07 है।
2. पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ (PGIMER, Chandigarh): स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) चंडीगढ़ में स्थित एक चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान है। इसमें शैक्षिक सुविधाएं, चिकित्सा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण सुविधाएं दी जाती हैं। इसकी स्थापना 1960 मैं एक पोस्ट ग्रेजुएट सेंटर के रूप में किया गया था। इसका लक्ष्य यहां चिकित्सा के सभी विषयों में विशेषज्ञ तैयार करना है। यह 82.62 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर है।
3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (बेंगलुरु): क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज(सीएमसी) , वेल्लोर को देश के टॉप कॉलेज में गिना जाता है। सीएमसी वेल्लोर एक निजी, अल्पसंख्यक-संचालित मेडिकल स्कूल, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान है। इसकी स्थापना 1900 में एक अमेरिकी मिशनरी द्वारा किया गया था। यह कॉलेज 75.33 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है।

4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बेंगलुरु: बेंगलुरु में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस को एशिया के टॉप मानसिक संस्थानों में गिना जाता है। यह नेशनल मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो के फील्ड में एक मल्टीडिसीप्लिनरी इंस्टीट्यूट है। इसकी स्थापना वर्ष 1847 में की गई थी। चौथे नंबर पर स्थिति इस इंस्टीट्यूट का स्कोर 73.45 है।
5. बीएचयू, वाराणसीकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय: वाराणसी में स्थित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसे बीएचयू (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी) भी कहा जाता है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय द्वारा सन् 1916 में किया गया था। इस यूनिवर्सिटी ने 67.62 स्कोर के साथ 7वां स्थान हासिल किया है। read more-–
- ऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ‘एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?’
- ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: पेंडोरा में शुरू होगी आग और राख की नई जंग!
- Operation Mahadev : बड़ी सफलता, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ढेर, श्रीनगर में तीन आतंकी मार गिराए गए
- Narayan Jagadeesan भारतीय टेस्ट टीम में शामिल: ऋषभ पंत की जगह ओवल टेस्ट में मिला मौका, शानदार घरेलू प्रदर्शन का मिला इनाम!
- iPhone 17 Pro: 8x ऑप्टिकल ज़ूम और नए ‘प्रो कैमरा ऐप’ के साथ आ रहा है! जानें क्या हैं बड़े बदलाव