रिपोर्टर :नितेश उनियाल/मसूरी: विश्व माउंटेन दिवस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा राजमंडी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया और भारी मात्रा में कूड़ा एकत्रित किया।
इस अवसर पर कीन संस्था के अशोक कुमार ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा कई वर्षों से घर-घर से कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है जिसका प्रतिफल है कि मसूरी ने उत्तराखंड में स्वच्छता के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कूड़ा इधर उधर ना फेंके और निश्चित स्थान पर ही डालें।
वही हिलदारी संस्था के अरविंद शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लगातार प्रयास किया जा रहा है कि मसूरी शहर की स्वच्छता और सुंदरता कायम रहे और इसके लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज भारी मात्रा में कूड़ा एकत्रित किया गया है जिसे एक निश्चित स्थान पर भेजा जाएगा ।