ब्यूरो देहरादून: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मुफ्त बिजली मुहैया कराने के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि अगर उत्तराखंड में सरकार बनती है तो वह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया कराएंगे। आप उत्तराखंड (Uttarakhand) में उन लोगों का पंजीकरण कर रही है जो मुफ्त में बिजली प्राप्त करना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी के मुताबिक, उत्तराखंड में सात दिनों के भीतर 1,39,000 लोगों ने मुफ्त बिजली का पंजीकरण कराया है। आम आदमी पार्टी ने इन सभी लोगों को एक गारंटी कार्ड भी सौंपा है। टीम अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। बड़ी संख्या में लोगों के आने से पार्टी कार्यकर्ता उत्साह दिखा रहे हैं।
फ्री पावर कैंपेन के जरिए आप उत्तराखंड के सुदूर इलाकों में भी हर घर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस अभियान के तहत 10,000 कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त बिजली योजना से जोड़ेंगे।