यूपी असेंबली चुनाव में भदोही जिले का चुनाव सातवें चरण यानी 7 मार्च को होना है|इसके चलते सभी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं|सीएम योगी के राज में जेल में बंद हुए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पक्ष में भदोही में एक जनसभा हुई| इस जनसभा के दौरान विजय मिश्रा की बेटी और पत्नी मंच पर रोते नजर आए|दोनों ने हाथ जोड़कर कहा कि यह चुनाव उनके परिवार के लिए जिंदगी-मरण का सवाल है|इसलिए इस बार वोट देकर उन्हें जिता दें|बता दें कि भदोही में ज्ञानपुर विधानसभा की सीट पूरे पूर्वांचल में चर्चित सीटों में एक है|इस सीट पर बाहुबली नेता विजय मिश्रा लगातार चौथी बार विधायक है|वर्तमान में वह आगरा जेल में बंद है और जेल से चुनाव लड़ रहा है|उसके पूरे प्रचार की कमान उनकी बेटी रीमा पांडेय और पत्नी के हाथों में है|मां-बेटी जगह-जगह प्रचार करके विजय मिश्रा को वोट देने की अपील कर रही हैं|विजय मिश्रा के परिजन इमोशनल कार्ड खेलते इस चुनाव में दिख रहे है| प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय मिश्रा के पक्ष में भदोही में एक जनसभा हुई|इस जनसभा के दौरान योगीराज में जेल में बंद हुए विधायक विजय मिश्रा की पत्नी और बेटी फूट-फूटकर रोती नजर आई| विजय मिश्रा की बेटी ने कहा कि उनके पिता ने जो विकास कार्य किए हैं, वह उन मुद्दों पर वह अपने पिता के लिए लोगों से समर्थन मांग रही हैं|बता दें कि इस बार यूपी असेंबली के चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं|पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को हुआ था|वहीं अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को होना हैं|सभी चरणों की वोटिंग के बाद 10 मार्च को मतगणना की जाएगी|जिसमें पता चलेगा कि किस पार्टी की सरकार यूपी में आने वाली है|इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी में माना जा रहा है|
जेल में बंद बाहुबली MLA के पक्ष में हुई जनसभा, मंच पर रोती दिखीं बेटी और पत्नी
RELATED ARTICLES