17.2 C
Dehradun
Tuesday, March 18, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandChamoliनशा तस्करों पर चमोली पुलिस का प्रहार जारी, अवैध शराब बरामद कर...

नशा तस्करों पर चमोली पुलिस का प्रहार जारी, अवैध शराब बरामद कर शराब माफियाओं के अरमानों पर फेरा पानी

चमोली/संवाददाता, विनोद पांडे। थाना गोपेश्वर व एसओजी तथा कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने पृथक-पृथक मामलों में कुल 15 पेटी अवैध शराब बरामद कर शराब माफियाओं के अरमानों पर फेरा पानी। एसपी चमोली सर्वेश पंवार द्वारा जनपद पुलिस को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सख्त चैकिंग करने के संबंध में दिए गए निर्देश पर की जा रही कार्यवाही के सकारात्मक परिणाम लगातार सामने आ रहे हैं।

दिनांक 17.2.2025 को थाना गोपेश्वर में नियुक्त पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त के दौरान बायपास रोड निकट केंद्रीय विद्यालय के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार UK 07 AL 7200 को रोकने का प्रयास किया तो उसका चालक पुलिस टीम को अचानक देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े👉 चमोली पुलिस की बड़ी कामयाबी, मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे मे खुलासा, माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार! 

मौके पर उपरोक्त स्विफ्ट डिजायर कार से 12 (बारह) पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके संबंध में थाना गोपेश्वर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 07/25 धारा 60/72 आबकरी अधिनियम में नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया। उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

साथ ही कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने ग्राम तपोवन मार्केट में एक दुकान के पीछे से अवैध शराब की तीन पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने अभियुक्त दरमान सिह पुत्र प्रताप सिह निवासी ग्राम तपोवन थाना ज्योतिर्मठ जनपद चमोली उम्र-27 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बरामद शराब को रावत जनरल स्टोर की दुकान के पीछे बने स्टोर से सब्जी की पेटियों में छुपाकर रखा गया था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ज्योतिर्मठ पर मु0अ0सं0-07/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जिले में अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा नियमित रूप से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular