17.2 C
Dehradun
Tuesday, March 18, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandChamoliचमोली पुलिस की बड़ी कामयाबी, मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे...

चमोली पुलिस की बड़ी कामयाबी, मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे मे खुलासा, माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार!

Reported by: Vinod Pandey
चमोली: कोतवाली चमोली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए शत प्रतिशत माल को भी बरामद कर लिया है।
थान सिंह पुत्र दरवान सिंह निवासी ग्राम ग्वाई ने कोतवाली चमोली में तहरीर दी कि उनके गांव के पारिवारिक गोरील देवता के मंदिर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिनांक 11.02.2025 से दिनांक 14.02.2025 के मध्य मन्दिर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवर चोरी कर लिए मंदिर में रखे सोने और चांदी के जेवर चोरी कर दिए गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़े👉 चमोली: चारधाम यात्रा 2024 के सफल संचालन के लिए एसपी सर्वेश पंवार को किया सम्मानित read more..

इस मामले में कोतवाली चमोली पर मु.अ.सं.- 06/25 धारा 305(A), 331(4) बी.एन.एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 लक्ष्मीप्रसाद बिजल्वाण के सुपुर्द की गई थी। इस मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार ने इसका शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए थे।

पुलिस टीम ने माल और मुलजिम की तलाश शुरू की और मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रमेश लाल पुत्र बैशाखू लाल उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम बलदौडा थाना व जिला चमोली को भटखोला धार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक जोड़ी कुंडल पीली धातु, आठ कड़े सफेद धातु और दस अंगूठियां सफेद धातु की बरामद हुईं।
बरामद किए गए माल का अनुमानित मूल्य लगभग 2,00,000/- रुपये है। बरामद माल के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बी.एन.एस की बढोत्तरी की गई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस टीम- प्रभारी/व0उ0नि0 श्री मनोज सिरोला, उ0नि0 श्री लक्ष्मीप्रसाद बिजल्वाण, हे0कानि0 बिद्याचरण, हे.कानि0 गौरीशंकर, हे.कानि0 नागेन्द्र सिंह, कानि0 संजय सिंह, कानि0 सुनील चौहान, कानि0 बनबीर सिंह,कानि0 कैलाश डिमरी, कानि0 अनिल रांटा, हो.गा0 दिनेश लाल

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular