HomeEditorialउत्तराखण्ड:संविदाकर्मियों की नौकरी पर सरकार का बड़ा फैसला, हो सकते हैं पक्के…

उत्तराखण्ड:संविदाकर्मियों की नौकरी पर सरकार का बड़ा फैसला, हो सकते हैं पक्के…

संविदाकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सरकार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संविदाकर्मियों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है। मीडिया रिपोर्टस की माने तो पिछले 15 साल से संविदा, आउटसोर्स और दैनिक वेतनभोगी के रूप में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत करीब 600 कर्मचारी नियमित हो सकते हैं। तय प्रक्रिया से नियुक्त इन कर्मचारियों को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत स्थाई करने का प्रस्ताव तैयार किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मचारियों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत नियमित करने के निर्देश दिए गए हैं। शासन में इस पर जल्द मंथन होगा। उसके बाद कैबिनेट में निर्णय लिया जा सकता है। इस प्रस्ताव के अमल में आने के बाद उत्तराखंड के 30 हजार से अधिक संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों के भी नियमित होने की राह खुल सकती है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2008 से ही बड़ी संख्या में कर्मचारियों को संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया। यह कर्मचारी लंबे समय से अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर करीब 350 कर्मचारी पूर्व में सरकार के खिलाफ कोर्ट भी जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments