कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में शराब तस्करों (sharab taskar) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
यह भी पढ़े: कोटद्वार भाबर क्षेत्र की नदियों में खुलेआम कर रहे है Khanan Mafia, अवैध खनन
अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आज चैकिंग के दौरान निम्बू चौड कोटद्वार निवासी (sharab taskar) अभियुक्त जितेन्द्र एवं विनोद को लैंसडौन तिराहा गुमखाल के पास से स्वीफ्ट कार में 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
Join whatsapp Group for more News update (click here)
अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली लैन्सडाउन में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद शराब की कीमत एक लाख रुपए बताई जाती है। –राजेंद्र शिवाली