HomeUttarakhandChamoliUttarakhand Snow Fall: जोशीमठ मे फिर शुरू हुई पहाड़ों पर बर्फबारी

Uttarakhand Snow Fall: जोशीमठ मे फिर शुरू हुई पहाड़ों पर बर्फबारी

Uttarakhand Snow Fall

चमोली | रिपोर्ट: नवीन सिंह
Uttarakhand Snow Fall:
फिर शुरू हुई पहाड़ों में बर्फबारी जी हां आपने सही सुना हम बात कर रहे हैं चमोली (Chamoli) जिले के जोशीमठ देवनगरी की, जोशीमठ देवनागरी के ऊपरी इलाकों के पहाड़ों में एक बार फिर से सफेदी छा गई है, आपको बता दें कि कुछ दिनों से जोशीमठ देवनगरी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है और चोटियों में एक बार फिर से सफेदी छा चुकी है, बता दें कि पहाड़ दूर से ही चांदी की तरफ फिर से एक बार चमकने लग चुके हैं, ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में हल्की ठंड महसूस होने लग गई है, बड़ी बात तो यह है कि जहां आजकल ऊंची चोटियों में भी झमाझम बारिश देखने को मिल सकती थी लेकिन कुदरत का एक नया रूप तो देखिए देख सकते हैं कि किस तरह से ऊंची चोटियों में बर्फ जमी हुई है।

यह भी पढ़े: पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष “विजय कुमार बंधु” ने की प्रेस वार्ता

(Uttarakhand Snow Fall) जिस कारण यहां के स्थानीय लोग पहाड़ों को देख करके काफी अचंभा महसूस कर रहे है, जहां कई शहरों में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सितम जारी है लेकिन देखिए पहाड़ों में किस तरह से सफेदी एक बार फिर से छा चुकी है जो कि एक सोचने का विषय बन चुका है, जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से जोशीमठ देवनगरी के ऊपरी इलाकों के पहाड़ किस तरह से बर्फ की चादर में ढक चुके हैं।

Watch on YouTube!!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments