हल्द्वानी। कल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हल्द्वानी पहुंचकर आम जनता को संबोधित करेंगे वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होने PM Modi से कुमाऊं मंडल के लिए AIIMS की मांग की थी। इसे स्वीकार करते हुए वह मान गए और अब 30 दिसंबर को हल्द्वानी पहुंचने पर प्रधानमंत्री कुमाऊं में एम्स की आधारशिला रखेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को पिथरागढ़ में यह जानकारी दी। उन्होंने गंगोलीहाट में 21 करोड़ 57 लाख 7 हजार योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में एक परिवार को पालने और अपने काले कारनामों के कारोबार को बढ़ाने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के लोग काफी समय से टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन की मांग कर रहे हैं। मोदी सरकार ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे लाइन सर्वे और डीपीआर तैयार करने के लिए 29 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।