
रिपोर्टर : नितेश उनियाल | मसूरी के पास केंपटी फॉल में एक पर्यटक का केंपटी फॉल में नहाते समय पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई पर्यटक के केंपटी फॉल में डूबने से हुई मौत से केंपटी फॉल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर कैंपटी पुलिस मौके पर पहुची और गोताखोरों की मदद से पर्यटक के शव को पानी में से निकाला गयाश् पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के 7 दोस्त मसूरी घूमने आए थे वह सुबह मसूरी से कैम्पटी फाल घूमने गए मुख्य केंपटी फॉल के नीचे वाले फॉल पर सातों दोस्त नाह रहे थे कि अचानक एक दोस्त का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई दोस्तों ने काफी कोशिश करने के बाद भी अपने दोस्त को नहीं बचा पाए पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कैम्पटी पुलिस इंचार्ज नवीन जुराल ने बताया कि मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना है नहाते समय पर्यटक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा चला गया मृतक के दोस्तो ने अपने दोस्त से बचाने को काफी प्रयास किया पर वह असफल रहे उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद लगी आग
- ऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ‘एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?’
- ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: पेंडोरा में शुरू होगी आग और राख की नई जंग!
- Operation Mahadev : बड़ी सफलता, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ढेर, श्रीनगर में तीन आतंकी मार गिराए गए
- Narayan Jagadeesan भारतीय टेस्ट टीम में शामिल: ऋषभ पंत की जगह ओवल टेस्ट में मिला मौका, शानदार घरेलू प्रदर्शन का मिला इनाम!