
रिपोर्टर : नितेश उनियाल | मसूरी के पास केंपटी फॉल में एक पर्यटक का केंपटी फॉल में नहाते समय पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई पर्यटक के केंपटी फॉल में डूबने से हुई मौत से केंपटी फॉल में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर कैंपटी पुलिस मौके पर पहुची और गोताखोरों की मदद से पर्यटक के शव को पानी में से निकाला गयाश् पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के 7 दोस्त मसूरी घूमने आए थे वह सुबह मसूरी से कैम्पटी फाल घूमने गए मुख्य केंपटी फॉल के नीचे वाले फॉल पर सातों दोस्त नाह रहे थे कि अचानक एक दोस्त का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई दोस्तों ने काफी कोशिश करने के बाद भी अपने दोस्त को नहीं बचा पाए पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है कैम्पटी पुलिस इंचार्ज नवीन जुराल ने बताया कि मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना है नहाते समय पर्यटक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा चला गया मृतक के दोस्तो ने अपने दोस्त से बचाने को काफी प्रयास किया पर वह असफल रहे उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास
- Nanda Devi Raj Jaat Yatra की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सीएम धामी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चमोली पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदाओं की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए “प्रचलित अभियान” की करी समीक्षा