
Techgyan: इस साल के प्रोडक्ट लॉन्च को लेकर जितनी खबरें सामने आई हैं, उनकी गिनती करना शायद ही मुमकिन है। ऐसी ही एक रिपोर्ट सितंबर में रिलीज होने वाले iPhone 13 की कीमत को लेकर आई है। आपको बता दें कि एप्पल iPhone 13 समेत कई सारे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है। iPhone 13 के चार मॉडल, iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, रिलीज होंगे। आइए जानें इस रिपोर्ट के मुताबिक ये मॉडल्स किनते के पड़ेंगे-
iPhone 13 Mini की कीमत
iPhone 13 मिनी के तीन वेरीएन्ट्स लॉन्च होंगे. यह तीनों वेरीएन्ट्स 4GB RAM के साथ आएंगे लेकिन इनका इंटर्नल स्टोरेज अलग होगा. 64GB के इंटर्नल स्टोरेज वाला iPhone 13 आपको $850 (62,472 रुपये) का पड़ेगा, 128GB वाला $927 (68,132 रुपये) में मिल सकता है और 256GB वाला आप $1051 (77,245 रुपये) में घर ले जा सकते हैं।
iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max इतने में मिलेगा
iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स, दोनों ही 6GB RAM के साथ आते हैं और इनके तीनों वेरीएन्ट की मेमोरी 128GB से शुरू होती है और 1TB तक जाती है।iPhone 13 प्रो का 128GB वाला वेरीएन्ट $1313 (96,501 रुपये) का हो सकता है, 512GB वाला iPhone $1622 (1,19,212 रुपये) का मिल सकता है और 1TB स्टोरेज वाला वेरीएन्ट $2055 (1,51,036 रुपये) में मिल सकता है।
iPhone 13 प्रो मैक्स का 128GB के इंटर्नल स्टोरेज वाला वेरीएन्ट आपको $1437 (1,05,615 रुपये) का पड़ेगा, 512GB वाला $1746 (1,28,325 रुपये) में मिल सकता है और 1TB वाला आप $2179 (1,60,150 रुपये) में घर ले जा सकते हैं।

iPhone 13 के फीचर्स
अपकों बता दें कि इस बार एप्पल अपने iPhone के ढांचे को छोटा कर रहा है जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और विजुअल इफेक्ट बेहतर हो जाएगा. 3 स्क्रीन साइज में आने वाला यह फोन कई रंगों में आएगा, बायोनिक ए15 बायोनिक चिपसेट पर कम करेगा और पहले से अच्छी बैटरी के साथ आएगा।
- Manish Kashyap Surrendered: तमिलनाडु Fake Video मामले में मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हो गयी थी कुर्की-जब्ती
- Aresst Warrant Against Vladimir Putin: क्या पुतिन होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में वारंट जारी
- Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G, जानें कीमत
- Car insurance खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें, बिना स्मार्टफोन नहीं मिलेगा क्लेम!
- Maha Shivratri 2023: 18 या 19 कब करें भोलेनाथ का जलाभिषेक, क्या है शुभ मुहूर्त, यहां पढ़ें