
देहरादून। मसूरी विधानसभा के विलासपुर काण्डली के नंदा देवी एवं सैनिक कालोनी की सैकड़ों महिलाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी व गोदावरी थापली को समर्थन दिया।
वही कार्यक्रम में मिलाप महिला मंगल दल की अध्यक्षा श्रीमती बसन्ती भट्ट ने कहा कि पूर्व में श्रीमती थापली दस वर्ष इस क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रही है और पंचायत सदस्य रहते हुए कई विकास कार्य किये, उसके पश्चात् कभी किसी जनप्रतिनिधि ने न कोई कार्य किया और न ही किसी की सुध ली। श्रीमती थापली कोई पद में न रहते हुए भी लगातार करोना काल में तथा सबके सुख-दुःख में खडी रहती हैं। आज भी उन्होंने काण्डली गाँव में १६५ जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री, स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बन्धी किट वितरित किए।

वहीं उन्होंन कहा- हम सभी “मिलाप महिला मंगल दल” की १२५ महिलाये गोदावरी थापली जी का सर्वसम्मति से समर्थन हेतु अस्वस्त करते हैं।

कार्यक्रम मे नन्दी जोशी, हेमा अधिकारी, मोहिनी वफ़िला, ममता अधिकारी, मंजु बिष्ट, राधा भट्ट, तारा रौतेला, चम्पा नेगी, गंगा देवी, मीना भट्ट, गंगा कार्की, सुशीला बोहरा, राधिका मेहर, पूजा पाण्डे, लक्ष्मी देवी, राधिका सामंत, बिन्दु पुजारा, हेमा भट्ट, नन्दी बिस्ट आदि मौजूद रहे।

- Malabar Gold & Diamonds ने दून में लॉन्च किया स्टोर, 30 हजार तक की खरीदारी में पाये Gift – Gold Coin
- ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
- Big Breaking: प्रदेश मे IPS अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने
- Meerut पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी Gopal Mani Maharaj की श्री राम कथा
- Bageshwar By Election Result Live: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोटों से हराया