दिल्ली। कई देशों में 4 दिन काम (4 Day Work Week) और 3 दिन की छुट्टी का फार्मूले पर काम हो रहा है। ऐसे में अब ब्रिटेन पूरे वेतन के साथ 4-डे वर्कवीक सिस्टम के साथ प्रयोग कर रहा है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले हजारों लोगों की भागीदारी देखी जा रही है। छोटा वर्कवीक सिस्टम दिसंबर तक 6 महीने के लिए कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और कल्याण को मापेगा। लगभग 70 कंपनियां इसका हिस्सा बन गई हैं। इसमें ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालयों के शिक्षाविदों के साथ-साथ अमेरिका के बोस्टन कॉलेज के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे।
4-डे वीक कैंपेन ने एक बयान में कहा गया है कि इसमें पूरे यूके में स्थित और 30 से अधिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 3,300 से अधिक वर्कर्स को अपने पूर्व प्रोडक्टिविटी के 100 फीसदी को बनाए रखने की प्रतिबद्धता के बदले में 80% समय के लिए अपने भुगतान का 100% वेतन मिलेगा।
week.4dayweek.co.uk के अनुसार, प्रोडक्टिविटी की माप बिजनेस-टू-बिजनेस पर बहुत अधिक निर्भर है। कुछ के लिए यह एक शुद्ध रेवेन्यू मीट्रिक होगा। दूसरों के लिए, यह बेची गई प्रोडक्ट्स यूनिट की संख्या, जीते या मैनेज किए गए ग्राहकों की संख्या, या कोई अन्य मापने योग्य सक्सेस मीट्रिक होग।
बोस्टन कॉलेज में समाजशास्त्र के प्रोफेसर और पायलट स्कीम के लीड रिसर्चर जूलियट शोर ने कहा कि 4-डे वर्कवीक (4 Day Work Week) को आमतौर पर कर्मचारियों, कंपनियों और जलवायु की मदद करने वाली ट्रिपल डिविडेंड पॉलिसी माना जाता है।
वैश्विक स्तर पर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 7 हजार से अधिक कर्मचारियों और 150 कंपनियों ने 4-डे वर्कवीक के छह महीने के कॉर्डिनेटेड ट्रायल में भाग लेने के लिए साइन अप किया है।
- प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान में महानगर देहरादून के द्वारा तोड़े गए सारे रिकॉर्ड
- डाकरा पुल पर जनता का फूटा गुस्सा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को लिया आड़े हाथ
- लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’
- गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चा
- उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने करी उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत