HomeEditorialसेना के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

सेना के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

ARMY HELICOPTER EMERGENCY LANDING

ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के आकाश से गुजर रहे सेना के एक चॉपर (Army Helicopter) में तकनीकी खराबी आने के चलते उसकी नकडोह गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक चॉपर के लैंड कर जाने से स्थानीय लोग भी हैरान हो गए। पहले तो किसी के समझ नहीं आया कि माजरा क्या है। लेकिन चॉपर में से उतरे पायलट (Pilot) सहित तीन सेना के जवानों को देखकर पता चला कि चॉपर सेना का है।

https://uk24x7news.com/you-can-go-from-india-to-nepal-for-just-rs-43-75-know-how/

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हेलिकॉप्टर आया और नकड़ोह गांव में कुछ देर आसमान में मंडराने के बाद पायलट ने हेलिकॉप्टर को बिल्लू की तलाई में खड्ड के साथ रामलीला ग्राउंड में आपातकाल लैंड करवा दिया। इसके बाद लैंड हुए हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर सूचना मिलते ही अंब पुलिस के अधिकारी एवं जवान मौके पर पहुंच गए ताकि आम जनता को हेलिकॉप्टर से दूर रखा जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments