Garhwal Rifles Recruitment: भारतीय सेना के कमांडेंट, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर लैंसडाउन (उत्तराखंड) ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। गढ़वाल राइफल्स इस भर्ती अभियान के तहत स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, क्लर्क, लोहार, कुक, बूट
मेकर, धोबी, नाई, स्वीपर और रेंज चौकीदार के रिक्त पदों को भरने जा रहा हैं। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार पात्रता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से दिए गए पते पर डाक द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं।
- रुद्रप्रयाग: सिंचाई खंड द्वारा बनाई जा रही पार्किंग के ढह जाने पर उक्रांद की किरन रावत कश्यप ने गुणवत्ता पर सवाल उठाए
- 25 दिसंबर 2024 को होटल सौरभ प्रिंस चौक में यूनियन बैंक एम्प्लॉयीज यूनियन उत्तराखंड, के क्षे0 की हुई अति आवश्यक बैठक
- भारत U20 राष्ट्रीय टीम में दिव्यांशु सिंह का चयन, एक महीने से चल रहे कैम्प में शानदार प्रदर्शन
- A heartwarming felicitation event was held in Sri Chaitanya Techno School, Dehradun to celebrate and honor daughters under the inspiring theme “Beti Samman”
- देहरादून: रायपुर के नाथू वाला वार्ड नंबर 100 से भाजपा नेत्री प्रतिभा रावत ने ठोकी पार्षद के पद पर दावेदारी!
Garhwal Rifles Recruitment: शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा गढ़वाल राइफल्स के रिक्त पदों लोहार, कुक, बूट मेकर, धोबी, नाई, स्वीपर और रेंज चौकीदार इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना जरूरी हैं। वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मदीवार को 12वीं पास होना जरूरी है साथ ही कंम्प्यूर और टाईपिंग संबंधित अन्य पात्रता होना भी जरूरी हैं। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई हैं। उम्मदवारों को श्रेणी अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार पात्रता और आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना देख सकते हैं।