HomeDehradunDehradun: शिवालिक इंस्टीट्यूट एवं गढ़ सेवा संगठन का सराहनीय कार्य, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं...

Dehradun: शिवालिक इंस्टीट्यूट एवं गढ़ सेवा संगठन का सराहनीय कार्य, जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री

Dehradun: आज शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज मैनजमेंट (सोशल क्लब) एवं गढ़ सेवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में श्री शद्धानंद बाल वनिता आश्रम देहरादून (Dehradun) में जरूरतमंद छात्र एवं छात्राओं को सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर द सोशल क्लब की कोऑर्डिनेटर डॉ रक्षा वशिष्ठ ने बच्चों के साथ संवाद करते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि हम सब आत्मज्ञान के प्रकाश से सत्य के मार्ग पर आगे बढ़े और जीवन को प्रकाशित करें ।

यह भी पढ़े: Dehradun: उक्रांद ने भोपालपानी फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त होने पर दिया धरना, उठाए गुणवत्ता पर सवाल

इस अवसर पर मौजूद गढ़ सेवा के प्रधान व डीएवी छात्र संघ के पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल ने बच्चों के साथ खुशियां बांटी और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सदा मुस्कुराते हुए आगे बढ़े।

डॉ रक्षा वशिष्ठ ने कहा कि समाज सेवा मानव समाज के बीच सद्भाव की रचना है। समाज सेवा हमें अच्छे कार्यों को करने के प्रयासों के लिए शक्ति देता है और हमें लोगों के समीप लाता है। उन्होंने अनाथालय का भ्रमण कर बच्चों की कुशल क्षेम पूछी और इस अवसर पर बच्चों को किताबें मिठाइयां और चॉकलेट वितरित किए।

join what’s app Group for more News update (click here)

इस अवसर पर शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज Dehradun के अध्यापक अनुराग नागर और द सोशल क्लब से पूजा, सफलता, आशिमा, अमन, राघव और अंकिता मौजूद रहे।

Watch now on YouTube:-
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments