देहरादून। आपको बता दे की देहरादून में amazon.in में होम, किचन एवं आउटडोर्स कारोबार में सालाना आधार पर डबल डिजिट की ग्रोथ दर्ज की है और हैवेल्स,बजाज, मिल्टन और प्रेस्टीज सबसे पसंदीदा ब्रांड के रूप में उभरे हैं।
वहीं ग्राहकों का झुकाव सेहतमंद सुविधाजनक और स्मार्ट जीवन शैली की ओर है यही कारण है कि यहां रोबोटिक वैक्यूम जिम फिटनेस एसेसरीज मैटेलिक कूकवारे आदि जैसे प्रोडक्ट्स की मांग में जोरदार तेजी आई है।

● देहरादून में होम, किचन एवं आउटडोरस कारोबार में सालाना आधार पर 30% की ग्रोथ देखने को मिली
● सोलर पावर प्रोडक्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों के मामले में उत्तराखंड सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक रहा है।
भारत के प्रमुख कैंपिंग स्थलों में से एक, उत्तराखंड में स्लीपिंग बैग की मांग में सालाना आधार पर 50% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। देश में हमेशा से क्रिकेट को लेकर दीवानगी देखने को मिली है, इसी के चलते, amazon.in को क्रिकेट बैट और किट की बिक्री में उत्तराखंड में सालाना आधार पर 100% की, वहीं देहरादून में 130% से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है।
यह भी पढ़े👉 Pacific Mall Dehradun में “पैसिफिक की पाठशाला” समर कैंप का आयोजन
लखनऊ और चंडीगढ़ में होम एंड किचन एक्सपीरियंस एरेना के सफल आयोजन के बाद, amazon.in को देहरादून में भी दिनभर चले इस कार्यक्रम को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यहां फर्नीचर, होम एसेंशियल, किचन एवं अप्लायंसेस, होम डेकोर एवं लाइटिंग, स्पोर्ट एवं फिटनेस, इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटो एक्सेसरीज़, आउटडोर और बागवानी जैसी विभिन्न कैटेगरी में प्रोडक्ट पेश किए गए हैं।
अपनी तरह के इस खास कार्यक्रम ने मीडिया और हमारे भागीदारों को भी अमेजन इंडिया की लीडिरशिप से बातचीत करने के साथ ही अपने पसंदीदा ब्रांडों और उत्पादों का अनुभव लेने का अवसर प्रदान किया।




