HomeTechnologyApple का सबसे सस्ता 5G iPhone इस दिन हो रहा लॉन्च, कीमत...

Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone इस दिन हो रहा लॉन्च, कीमत पर हुआ बड़ा खुलासा

दुनिया के सबसे बड़े और लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की बात की जाए तो ऐप्पल (Apple) का नाम शायद सबसे पहले ही लिया जाएगा हर साल ऐप्पल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, iPhones के नए मॉडल्स लॉन्च करता है|खबरों की मानें तो अगले महीने, यानी मार्च, 2022 में ऐप्पल अपने सबसे सस्ते 5G iPhone को लॉन्च करने जा रहा है. आइए जानते हैं कि iPhone SE 3 (2022) को कब और किस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है|लूप कैपिटल मार्केट्स के ऐनलिस्ट, जॉन डोनोवैन ने यह कहा है कि उन्होंने उड़ती खबरें सुनी हैं कि ऐप्पल का नया 5G iPhone, iPhone SE 3 (2022) $300 (लगभग 22,517 रुपये) की कीमत पर बेचा जा सकता है|आपको बता दें कि इस iPhone के पिछले मॉडल के मुकाबले ये काफी कम है क्योंकि iPhone SE 2 (2020) की शुरुआत $399 (करीब 29,947 रुपये) से हुई थी ऐप्पल के अपने iPhone SE 3 (2022) की कीमत को कम करने के पीछे एक बड़ी वजह है|दिसंबर 2021 में JPMorgan के ऐनलिस्ट्स ने यह अंदाजा लगाया है कि ऐप्पल अपने इस नये iPhone को लॉन्च करके ज्यादा से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप्पल यूजर्स बनाना चाहता है|

इस दिन हो सकता है लॉन्च

जहां ऐप्पल की तरफ से इस iPhone को लेकर कोई भी जानकारी नहीं आई है, लीक्स और टिप्स के जरिए इस स्मार्टफोन को लेकर काफी बातें सामने आई हैं|कई खबरों का यह मानना है कि iPhone SE 3 (2022) ऐप्पल के वार्षिक स्प्रिंग लॉन्च ईवेंट (Spring Launch Event) में लॉन्च हो सकता है| यह कहा जा रहा है कि ऐप्पल का यह स्प्रिंग ईवेंट 8 मार्च, 2022 को शुरू होगा|iPhone SE 3 (2022) के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये iPhone कंपनी के लेटेस्ट A15 बायोनिक चिप पर काम कर सकता है, जिसपर iPhone 13 सीरीज काम करती है|इसकी डिजाइन iPhone SE 2 (2020) जैसी ही होगी और इसमें आपको वही स्टैन्डर्ड टच आईडी, ग्लास फ्रंट और एल्यूमिनियम फ्रेम मिल सकता है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments