
उत्तराखंड: चार प्रमुख धामों में से एक धाम (Badrinath) बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राजपुरोहित कपाट खुलने की तारीख को लेकर राज परिवार और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद, बद्रीनाथ धाम मंदिर कपाट को 8 मई से 6 बजकर 15 मिनट से खोलने का फैसला किया है। वहीं गाडू घड़ा (तेलकलश यात्रा) की तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार है।
हर साल की तरह भगवान बद्रीनाथ धाम (Badrinath) के कपाट खुलने की तारीख बसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय की गई। नरेंद्र नगर (टिहरी) (Tehri) स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना और पंचाग गणना के बाद राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की मौजूदगी में धर्माचार्यों के जरिये पंचाग गणना के बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की गयी। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख के एलान होते ही, उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
https://uk24x7news.com/weather-opened-on-saturday/

इस मौके पर राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर धाम के कपाट खुलने की तारीख का एलान किया।
- पौड़ी के कुई गांव की 22 वर्षीय साक्षी बनीं ग्राम प्रधान, बीटेक करने के बाद गांव लौट कर चुनी गईं नेता
- चमोली की प्रियंका नेगी बनीं सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान, महज 21 साल में संभाली जिम्मेदारी
- उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, इलाज के अभाव में मासूम की मौत: यूकेडी ने सरकार पर लगाया हत्या का आरोप
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद लगी आग
- ऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ‘एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?’