उत्तराखंड: चार प्रमुख धामों में से एक धाम (Badrinath) बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राजपुरोहित कपाट खुलने की तारीख को लेकर राज परिवार और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद, बद्रीनाथ धाम मंदिर कपाट को 8 मई से 6 बजकर 15 मिनट से खोलने का फैसला किया है। वहीं गाडू घड़ा (तेलकलश यात्रा) की तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार है।
हर साल की तरह भगवान बद्रीनाथ धाम (Badrinath) के कपाट खुलने की तारीख बसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय की गई। नरेंद्र नगर (टिहरी) (Tehri) स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना और पंचाग गणना के बाद राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की मौजूदगी में धर्माचार्यों के जरिये पंचाग गणना के बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की गयी। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख के एलान होते ही, उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
https://uk24x7news.com/weather-opened-on-saturday/
इस मौके पर राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर धाम के कपाट खुलने की तारीख का एलान किया।
- प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्यता अभियान में महानगर देहरादून के द्वारा तोड़े गए सारे रिकॉर्ड
- डाकरा पुल पर जनता का फूटा गुस्सा, कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने सरकार को लिया आड़े हाथ
- लुईस फिलिप ने शादियों के इस सीजन के लिये देहरादून मे पेश किया ‘‘रॉयल वेंडिंग ट्रेज़र्स’’
- गंगा समग्र उत्तराखंड की देहरादून में बैठक संपन्न, कुंभ मेले में शिविर आयोजन पर चर्चा
- उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने करी उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत