Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeUttarakhandBadrinath धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय, जानिए- कब से...

Badrinath धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय, जानिए- कब से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

Badrinath

उत्तराखंड: चार प्रमुख धामों में से एक धाम (Badrinath) बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। राजपुरोहित कपाट खुलने की तारीख को लेकर राज परिवार और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद, बद्रीनाथ धाम मंदिर कपाट को 8 मई से 6 बजकर 15 मिनट से खोलने का फैसला किया है। वहीं गाडू घड़ा (तेलकलश यात्रा) की तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार है।

char Dham yatra 2022

हर साल की तरह भगवान बद्रीनाथ धाम (Badrinath) के कपाट खुलने की तारीख बसंत पंचमी पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में तय की गई। नरेंद्र नगर (टिहरी) (Tehri) स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना और पंचाग गणना के बाद राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की मौजूदगी में धर्माचार्यों के जरिये पंचाग गणना के बाद श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय की गयी। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख के एलान होते ही, उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

https://uk24x7news.com/weather-opened-on-saturday/

इस मौके पर राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर धाम के कपाट खुलने की तारीख का एलान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments