Wednesday, September 11, 2024
HomeWorld Newsपाकिस्तान के सुक्कुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी...

पाकिस्तान के सुक्कुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प

पाकिस्तान के सुक्कुर शहर में एक जमीन विवाद में दो समूहों के बीच खूनी झड़प हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। दोनों तरफ से हथियारों से हमला किया गया था। विवाद दोनों गुटों के बीच लंबे समय से चला आ रहा था, जिसका अंजाम पांच लोगों की मौत तक पहुंच गया।

बागरजी पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से एआरवाई न्यूज ने बताया कि हिंसा में एक गुट के चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरे गुट के एक शख्स की मौत हुई है।

इसी जमीन के विवाद में तीन लोगों की मौत हो चुकी है

पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी इसी जमीन के विवाद में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को आगे की जांच के लिए जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

दो जनजातियों के बीच झड़प में पांच लोगों की मौत

वहीं, एक दूसरी घटना में खैबर पख्तूनख्वा जिले में भी दो जनजातियों के बीच जमीन को लेकर झड़प हो गई। इसमें पांच लोगों की जान चली गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments