
कांग्रेस पार्टी के सदन में अपने नेता के बिना मंगलवार से शुरू होने वाले पांचवें विधानसभा के पहले सत्र में प्रवेश करने की उम्मीद है। राजीव भवन में सोमवार शाम हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विपक्ष के नेता (एलओपी) के मुद्दे पर फैसला नहीं हो सका। इस मुद्दे को पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का फैसला किया गया।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि आलाकमान एलओपी पर सोमवार की देर रात या मंगलवार की सुबह फैसला ले सकता है.सीएलपी की बैठक में कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के प्रभारी देवेंद्र यादव भी शामिल हुए। चकराता विधानसभा से छह बार विधायक रह चुके प्रीतम सिंह को एलओपी पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद पिछली विधानसभा में उन्हें एलओपी बनाया गया था। उनके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व स्पीकर यशपाल आर्य भी एलओपी की दावेदारी में हैं।
धारचूला से तीन बार के विधायक हरीश धामी ने भी एलओपी के लिए अपनी टोपी उतार दी है।सीएलपी की बैठक से पहले मीडियाकर्मियों से बात करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि वह एलओपी की किसी भी दौड़ में नहीं हैं। उन्होंने हालांकि कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व और पार्टी के विधायक इस मुद्दे पर फैसला करेंगे। सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा में मजबूती से आवाज उठाएगी। सरकार पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में भाजपा के संकल्प पत्र (घोषणापत्र) के किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई.
- मौत के बाद बाइक पर ले जा रहे थे बच्चे का शव, मीडिया पहुंची तो मचा हंगामा
- Malabar Gold & Diamonds ने दून में लॉन्च किया स्टोर, 30 हजार तक की खरीदारी में पाये Gift – Gold Coin
- ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
- Big Breaking: प्रदेश मे IPS अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने
- Meerut पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी Gopal Mani Maharaj की श्री राम कथा